Best way for students to earn money in india(2024)-अगर आप स्टूडेंट हो और आप चाहते हो की school ,collage के साथ साथ पैसे भी कमाए तो आप सही जगह आए हो,आज मैं आपको बताने वाला हु की पढ़ाई के साथ साथ आप घर बैठे कुछ घंटे काम कर के पैसे कैसे कमा सकते है। पैसा कामना हर कोई चाहता है पर बहोत लोग कन्फ्यूज्ड रहते है की क्या करे,अगर आप सही तरीका अपनाते हैं तो आप पढ़ाई के साथ साथ अच्छा पैसा भी सकते है, तो आज मै आपको ऐसे 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिस से आप अपनी पढाई के साथ साथ बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है।
घर बैठकर कमाने के लिए क्या होना जरूरी है?
घर पे काम करने के लिए आपके पास लॅपटॉपन,कंप्यूटर,मोबाइल,टेबलेट में से किसी एक चीज का होना जरुरी हैं, अगर आप कंप्यूटर से काम करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर या लॅपटॉपन की जानकारी होनी जरुरी है। और जिस भी फेल्ड में काम करना चाहते है उसका अच्छी जानकारी होने चाइये तो आप अच्छा काम कर सकते हैं केलिन अगर आपको उसका नॉलेज नहीं है तो आप उसे सिख भी सकते है ताकि आप अपना बेस्ट दे पाए. तो आइये जानते है वो 5 तरीके जिस से आप पढ़ाई के साथ अच्छा खासा पैसा भी काम सकते है यानि Best way for students to earn money in india(2024)
Best way for students to earn money in india(2024)-
1-Youtube(यूट्यूब )
हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना है आप भी बुरे दिन में कभी न कभी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, छाए वो पढाई के लिए हो या गाने सुन ने के लिए यूट्यूब पर हर टॉपिक में वीडियो मिल जाते है ,लेकिन क्या आपको पता है की आप इस से 1000 क्या लाखो करोडो रुपये कमा सकते है,हो सकता है आपको यकीन न हो लेकिन मैं बिलकुल सच बोल रहा हु. आज बहोत सरे लोग सिर्फ यूट्यूब की मदत से लाखो रुपये कमा रहे है और बहोत अच्छी जिंदगी जी रहे है, तो आप भी अपने पढाई के साथ साथ यूट्यूब विडिओ बना कर बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है, अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे होगा वीडियो से पैसे कोई कैसे कमा सकता है तो चिंता न करे मैं आपको बताऊँगा की आप youtube से पैसे कैसे कमा सकते है।
Youtube video बनाने के लिए क्या क्या चाइये-
- Camera– youtube video बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा camera होना चाइये,जरुरी नहीं की आपके पास DSLR Camera हो,आज कल फ़ोन में भी अच्छे कैमरा आने लगे है, अच्छा कैमरा होने से आप अच्छी Quality में वीडियो बना सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोको देखे।
- mic- youtube video बनाने के लिए आपके पास एक mic भी होना जरुरी है क्युकी वीडियो कितनी भी अच्छी बनाओ अगर आपकी आवाज अच्छे से वीडियो में नहीं आई तो लोग आपके वीडियो में interest नहीं दिखाएगी,तो एक mic होना जरुरी है।
- Light – youtube video में अच्छी लाइट का होना बहोत जरुरी है क्युकी अगर आपकी वीडियो में अच्छी लाइट नहीं होगी तो audience आपके वीडियो में इंटरेस्ट नहीं लेंगे।
- Internet Connection– आप कितना छा वीडियो बना ले अगर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप वीडियो youtube पर upload कैसे करेँगे,तो youtube video बनाने के लिए Internet Connection होना तो सबसे ज्यादा जरुरी है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
Youtube चैनल बन जाने के बाद आप अपने पढाई के साथ साथ थोड़ा टाइम निकल कर आप अपने interest के हिसाब से वीडियो बनाए और Youtube पे upload करे. बस ध्यान रखे की आपका वीडियो Youtube के Terms and condition के हिसाब से होना चाइये तो एक बार Youtube के सरे नियमो को धायण से पढ़ ले और उसके अनिसार वीडियो बना कर इतने पैसे कमा सकते जितने आपने सोचा भी होगा। एक बार अपना youtube channel monotize हो जाने के बाद आप उसमे google adsence के द्वारा पैसे कमा सकते है, google adsence के अलावा आप उसमे affiliate marketing, brand promotion, sponsorship के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।
2-Instagram(इंस्टाग्राम)-
इंस्टाग्राम 1.3 Billion से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है,लेकिन क्या आप जानते है आप इस से बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है,आपको ऐसा लग रहा होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहोत followers होने चाइये लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, आप कुछ followers के साथ भी पैसे कमा सकते है. Instagram में पैसे कमाने के लिए आपको बहोत अच्छा मोबाइल या बहोत अच्छा कैमरा की जरुरत भी है, आपके बस बजट android फ़ोन भी है तो आप उस से पैसे कमा सकते है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
Instagram मे अपना अकाउंट बना लेने के बाद आप अपने पढाई के साथ साथ थोड़ा टाइम निकल कर Instagram मे Reels,Brand को Promote,Affiliate Marketing,Influencer Marketing,Social Media Service,Ads,Website या Blog को Promote करके पैसे कमा सकते है,ये करने के लिए आपको बहोत बड़ा सेटअप की जरुरत नहीं ,आप कही से भी अपने मोबाइल से काम कर सकते है और लाखों रूपीए तक कमा सकते है।
3-Video Editing(वीडियो एडिटिंग )-
दोस्तों आज कल सोशल मीडिया का जमाना है,कुछ भी प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है उस चीज का वीडियो बनाना और वीडियो बनाने के बाद एक वीडियो एडिटर की भी जरुरत पड़ती है,तो अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आपको कभी काम की कमी नहीं होगी, आज कल छोटे से छोटे चीज को अगर explain करना रहा तो सबसे अच्छा और आसान तरीका है उसका वीडियो बनाना और उसे explain करना तो अगर आपको Video Editing का knowledge है तो आप अपने पढ़ाई के साथ बहोत अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?-
Video Editing के लिए तो बहोत सरे सॉफ्टवेयर मार्किट मैं है,मेने उसमे से कुछ बेस्ट Video Editing software आपके लिए ढूंढ कर निकले है.
- Final Cut Pro
- Adobe Premiere Pro
- DaVinci Resolve
- CyberLink PowerDirector 365
- Pinnacle Studio Ultimate
4-Content Writing(कंटेंट राइटिंग)-
अगर आप लिखने में रूचि रखते है तो घर बैठे कंटेंट राइटिंग कर सकते है,कंटेंट राइटिंग में आपको किसी भी टॉपिक के बारे में लिखना होता है,आप जितना अच्छा कंटेंट लिखेंगे आप उतना अच्छा पैसा कमा सकते है,आप कंटेंट राइटिंग लिख कर पैसे कमा सकते है और अगर आपका काम बहोत अच्छा है तो आप clint लाखों रूपीए तक चार्ज कर सकते हो ,मतलब आप अपने work quality के हिसाब clint से पैसे डिमांड कर सकते है।
कहा मिलेंगे Content Writing के लिए Clint-
मैंने निचे आपके लिए कुछ टॉप वेबसाइट दिए है जहा आपको Profectional Clint मिलेंगे जो आपको Content Writing के लिए अच्छे पैसे देंगे,तो आप इन websites में अपना अकाउंट बना कर पढ़ाई के साथ साथ घर बैठे काम स्टार्ट कर सकते है और Content Writing कर के अच्छा पैसा कमा सकते है।
5-Graphic Design(ग्राफिक डिजाइन )-
Graphic Design मे आपको किसी कंपनी या किसी clint के लिए logo,website layouts,poster,visiting card डिजाइन करना होता है,ये पूरी तरह से आपके creativity पे निर्भर की आप कितना अच्छा डिज़ाइन बना सकते है,आप जितना creative art बनाओगे clint उतना ज्यादा पैंसे देगा को तैयार रहेगा,तो अगर आपको इसमे interest है तो आप Graphic Design कर के भी आप पढ़ाई के साथ साथ घर बैठे आप 1000 या उस से अधिक अपने creativity के अनुसार बहोत अच्छा पैसा काम सकते है।
सबसे अच्छा Graphic Design सॉफ्टवेयर कौन सा है?-
- Photoshop
- Canva
- Adobe illustration
- Crello,CorelDRAW
- Adobe InDesign
कहा मिलेंगे Graphic Design के लिए Clint-
Graphic Design के लिए clint आपको बहोत जगह से मिल सकते है जैसे आपके instagram, facebook या linkdin अकाउंट से clint ढूंढ सकते है और काम ले सकते है,मैंने निचे कुछ website के नाम दिए है जहां पर आप अपना अकाउंट बना कर काम ले सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
Conclusion-
दोस्तों मैंने आपको 5 ऐसे आसान तरीके चुन कर दिखाए है जो 2024 मे सबसे बेस्ट तरीका है -Best way for students to earn money in india(2024),जिस से आप अपने पढ़ाई के साथ साथ आप पैसे भी कमा सकते हो,हजारों मे नहीं बल्कि लाखों मे पैसे काम सकते हो और अगर आप इन 5 चीजों मव से किसी एक मे भी अपने पकड़ बना ली और पैसे कमाना सिख गए तो आपको कही नोकरी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी,आप इस से ही आप पढ़ाई के बाद नोकरी से जड़ पैसे कमा लोगे ,तो दोस्तों जल्दी से ये 5 तरीके मे से जिसमे आपको interest है उसमे काम करना स्टार्ट करे और अपने सारे सपने पूरे करो।
आपको ये जानकारी कैसी लागि नीचे coment box मे जरूर बताए ।
ये भी पढे –
Redmi Note 13 Pro 5G,200 MP कैमरा और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान।
Realme 12 Pro launch date in India