अपनी रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए: दोस्तों जब हम प्यार मे होते है तो लड़ैया भी होती हैं,ऐसे मे बहोत लोगों को समज नहीं आता की अब ये लड़ाई कैसे खतम करे और अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए,तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है आज मैं आपको इस पोस्ट मे मदत से आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिस से आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कभी नाराज नहीं हो पाएगी और हो भी गई तो जड़ देर तक आपसे दूर नहीं रह पाएगी। तो आईए जानते है वो 5 तरीके।
अपनी रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए
रूठने की वजह जाने-
दोस्तों अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हैं तो सबसे पहके तो रूठने कीवजह जान ने की कोसिस करें। अक्सर लड़के बिना वजह जाने ही अपने गिर्ल्फ़्रिएं को मानाने की कोसिस करने लगते हैं उस से चीजे और ख़राब हो सकती हैं क्युकी ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड आपको लापरवाह समझने लगेगी और ऐसे रिलेशनशिप आगे ख़राब हो सकती हैं. और अगर आपको रूठने की वजह पता है तो उसे क्लियर करे और अपना नजरिया प्यार से अपनी गर्लफ्रेंड के सामने रखने की कोसिस करे और अगर गलती आपकी है तो अपनी गलती को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करें और उसके लिए माफ़ी मांग ले। कई बार लड़किया धोका दे रहीं होती है और वो संजना ही चाहती,तो ऐसे मे धोखेबाज लड़की को कैसे पहचाने ये भी जन ना जरूरी हैं,लेकिन अगर आपकी गलती है तो अपनी गलती पे पर्दा डालने की कोसिस बिलुल भी न करे क्युकी ऐसा करने से वो और नाराज हो जाएगी।
हसी मजाक वाली बातें करे-
जब आपकी गर्लफ्रेंड नाराज है उस वक्त वैसे टॉपिक पर बात न करे जो उसे पसंद नहीं है,उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड से हसी मजाक वाली बातें करें जो उसे अच्छी लगती हो,जिस बातो से उसे चेहरे पे मुस्कान आती हो,आप साथ बिताए कोई funny moments की बातें करे जिस सुन कर वो अपनी हसीं ना रोक पाएँ क्युकी अगर वो आपके बातो बार हॅसने लगी तो वो आपसे ज्यादा देर तक गुस्सा नहीं रह पाएगी। और जब उसके चेहरे पे मुस्कान रहे उस टाइम प्यार से माफ़ी मांग ले ऐसे में वो गुस्सा चाह कर भी नहीं कर पाएंगी और तुरंत माफ़ कर देंगी।
गर्लफ्रेंड को समय दें –
जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो उस टाइम सबसे ज्यादा जरुरी है उसे समय दें. क्युकी नाराजगी के वक्त साथ रहने से मन की बाटे सामने आती है और आपकी गर्लफ्रेंड अपनी मन की बाटे बता देगी की वो किस बात से नाराज है और उसे कौन सी बात बुरी लगी है, तो आप आप सब जन ने के बाद उसके लिए अपना नजरिया रख सकते है और उसे मना सकते है और बाटे करने से रिलेशनशिप सही हो जाती है, तो उस टाइम अपनी गर्लफ्रेंड को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे और उस से मिलने जाएं ताकि उसे अहसास हो की उसकी अहमियत आपके जीवन में कितनी है,ये बाटे लड़किया नहीं बोलती है लेकिन छोटी सी कोसिस लड़कियों को बहोत अच्छी लगती हैं.ऐसे में वो ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकती।
कोई अच्छा सरप्राइज दें-
हम सभी जानते हैं लड़कियों की सरप्राइज कितने पसंत होते है और अगर आपकी गैर्लफ्रेंड नाराज है तो उसे मानाने के लिए आप उसे स्पेशल होने का अहसास दिलाएँ, ऐसा करने के लिए आप उसे अच्छा सा सरप्राइज दे सकते है,सरप्राइज में आप उसे कोई अच्छा सा गिफ्ट दे,जैसे- चॉकलेट्स,टेडी बेयर,ड्रेस,फ्लावर्स, या कोई अच्छी जगह घूमने के लिए भी ले जाए जो उसे पसंद हो, ऐसा करना लड़कियों को बहोत अच्छा लगता है और ऐसे करने से वो खुद को स्पेशल महसूस करती है,फिर ज्यादा देर तक गुस्सा नहीं रह पति हैं, उसका गुस्सा प्यार में बदल जाता है और वो मान जाती हैं।
ऐसा कुछ ना करे जो उसे पसंद ना हो-
ऐसा जरुई नहीं की अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो तो गलती आपकी हैं,कई बार गलती उसकी और नाराज भी खुद हो जाती है ऐसे में हम उसे समजने की कोसिस करते है,और ज्यादा तर लोग उसके अपनी EGO पे ले लेते है जिसके कारन लड़ाईया और बढ़ जाती है,ऐसे में अपनी रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए इसके लिए आपको शांति से काम लेने की जरुरत है,आपकी गलती नहीं होने पर भी आप संत दिमाग से उसकी बाटे सुने और उसने मानाने की कोसिस करे जब उसका गुस्सा काम हो जाए तो अपनी बात रखें ऐसे में उसे अपनी गलती का अहसास होगा और वो आगे से वो गलती नहीं करेगी।
हम इस पोस्ट से आपको अपनी रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए इसके 5 आसान तरीके बताएं हैं और बाकी सारी जानकारी केने की कोसिस की हैं, आपको ये जानकारी कैसी लागि नीचे कमेन्ट सेक्शन मे जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें ।
6 तरीके,धोखेबाज लड़की को कैसे पहचाने?
top 6 taapsee pannu movies all time watch: कौन सी हिट कौन सी फ्लॉप, जाने पूरी जानकारी