khabartime11

Why Paytm payment bank is blocked by RBI? 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा पेटीएम,कैसे करेंगे पेमेंट?

Why Paytm payment bank is blocked by RBI

Why Paytm payment bank is blocked by RBI?

आप में से बहोत सरे लोगो के फ़ोन में paytm इनस्टॉल होगा, इसी paytm बैंक को बहोत बड़ा जतका लग गया है और ये जतका दिए है RBI(Reserve Bank of India) ने, RBI ने paytm बैंक पर कसी भी तरह की पेमेंट या ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी है। 29 फ़रवरी के बाद आप paytm बैंक आप किसी भी तरह का पेमेंट नहीं कर पाएंगे।RBI का कहना है की paytm के तरफ से नियमो का सही पालन नहीं करने से हए निर्णय लिए जा रहा है। paytm को RBI के नियमो का पालन करना चाइये लेकिन RBI के अनुसार उसकी नियमो का पालन नहीं हुआ है इसलिए RBI के तरफ से ये एक्शन लिए गया है।तो आइए डीटेल मे जानते है की Why Paytm payment bank is blocked by RBI?

Why Paytm payment bank is blocked by RBI?
source from-https://www.deccanherald.com/

Paytm Payment Bank पर एक्शन क्यों?

आपको बताते है Why Paytm payment bank is blocked by RBI ,11 मार्च 2022 को RBI के तरफ से paytm को एक नोटिस इसु किआ गया था, जिसमे RBI ने कहा की जब तक आप आईटी से अपने बैंक ऑडिट नहीं करते तब तक आप paytm बैंक में नए ग्राहक नहीं जोड़ सकते। क्युकी paytm एक पेमेंट प्लेटफार्म के साथ साथ एक बैंकिंग प्लेटफार्म भी है तो उसे RBI के सरे नियमो का पालन करना पड़ेगा, क्युकी RBI लोगो के पैसे को जमा भी करता है तो हिंदुस्तान के नियमो के अनुसार paytm को RBI के सरे हुकुम और नियमो को मानना पड़ता है।

RBI के 2022 के नोटिस के अनुसार ऑडिट हुआ और रिपोर्ट RBI के पास गई और RBI की इसमें बहोत सारि खामिया दिखी और ये भी पता चला की Paytm ने RBI की बहोत साडी नियमो की अवघेलना की,रिपोर्ट्स के अनुसार Paytm KYC को भी फॉलो नहीं कर रहा था और एक नाम पर बहोत सरे अक्कोउट खोले जा रहे थे ,जिसके कारन RBI ने Paytm Payment Bank को बंद करने का नोटिस दे दिया।

RBI ने Paytm को क्या आदेश दिए है? कैसे करेंगे पेमेंट?

source from-https://entrackr.com/

Paytm के शेयर में भरी गिरावट।

Paytm के शेयर की बात करे तो Paytm बंद होने की खबर से Paytm में इन्वेस्ट करने वाले लोगो का भरोसा हिला है और Paytm के शेयर में भरी गिरावट देखने को मिली। 31 JAN को Paytm के शेयर जहा 761 रुपिए था वही इस खबर के बाद 1 FEB को मार्किट खुलने के बाद Paytm के शेयर के दाम 609 रुपए में आ गए यानि 152 रुपिय की गिरावट एक दिन में देखने को मिली,और आज Paytm के शेयर की कीमत 496 तक या गई है ।

क्या Paytm के शेयर अभी खरीदना सही रहेगा ?

आबी Paytm के शेयर के शेयर खरीदने का फैसला सही सही नहीं होगा,और आपका पैसा खतरे मे या सकता है क्युकी Paytm के साथ एक बार पहले भी ये हो चुका है और आरबीआई ने वार्निंग दिया था और नए अकाउंट खोलने से पाबंधी लगाई थी इसका मतलब है Paytm के तरफ से बार बार ये सिलसिला देखने को मिल रहा है तो हो सकता है आरबीआई इस पर कुछ और भी एक्शन ले,तो अगर आपको लग रहा है की अभी मार्केट नीचे है तो इन्वेस्ट करने का सही मौका है तो थोड़ी देर रुक जाइए क्युकी मार्केट और नीचे आ सकता है और आपके पैसे डूब सकते है ।

हम उम्मीद करते है आपको समाज या गया होगा की paytm को बंद करने की असली वजह क्या है Why Paytm payment bank is blocked by RBI? ,और अपनी सलाह कॉमेंट बॉक्स मे जरूर दे ।

हमारे बाकी पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिकक करे –

Redmi Note 13 Pro 5G,200 MP कैमरा और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान।

 

 

 

Exit mobile version