Elvish Yadav Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव फिर से सुर्खियों में हैं,उसका एक वीडियो social media पे तेज़ी से viral हो रहा है जहा वो एक आदमी को थप्पड़ मरते हुए दिखाए दिए,ये बात जयपुर की है जहा वो किसी रेस्टोरेंट में दिखाई दिए और किसी बात पे वो भड़क गए और वहां मौजूद एक शख्स को थप्पड़ लगा दिए,अब ये वीडियो social media पे तेज़ी से viral हो रहा है हुए लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है,आइये जानते है की है पूरा मामला।
Elvish Yadav Viral Video
यह घटना जयपुर के एक बहोत बड़े रेस्तरां में हुई जहा Elvish Yadav एक शख्स को थप्पड़ मरते हुए दिखाई दिए,घटना का कारण समझने के लिए पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंची,और मामले तो काबू में किआ,एल्विश यादव की पीआर टीम ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई बयान नहीं दिए है,वही अब social media पर इस मामले की चर्चा हो रही है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उस वक्त हुआ क्या था की Elvish Yadav को ये कदम उठाना पड़ा।
#ElvishYadav slapping someone at a resturant pic.twitter.com/I720rqPYlY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
Elvish Yadav ने दिया बयान की, क्यों मारा थप्पड़?
Elvish Yadav ने कहा “देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है और न ही मैं लड़का चाहता हु,मैं अपने काम से काम रखता हु. और उसने अपने सफाई में कहा “मैं हमेशा की तरह ही घूम रहा था, फैंस तस्वीर लेना चाहते थे तो मैंने सबके साथ फोटो भी ली,और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं तो ऐसा नहीं है कि कोई गलती हुई। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा,उसने गलत मजाक किया और मैंने जवाब दिया,अब इस घटना के चलते Elvish Yadav सुर्खियों में एक बार फिर आ गए हैं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
कौन है Elvish Yadav?
एल्विश यादव बेहद फेमस यूट्यूबर हैं. उन्होंने बिग BIG BOSS OTT2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी,और शो के Winner रहे थे। एल्विश के पास हरियाणा के गुरुग्राम में 14 करोड़ मे बनी चार मंजिला आलीशान घर है. उनके पास लग्जरी कार कलेक्शन हैं जिनमें Porsche, Hundai और Fortuner जैसी गाड़ियां शामिल हैं। सिर्फ यूट्यूब ही नहीं, वो शानदार शॉर्ट फिल्में भी बनाते हैं। उनका चैनल “एल्विश यादव व्लॉग्स” भी काफी पॉपुलर है।
ये भी पढे –
Why Paytm payment bank is blocked by RBI? 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा पेटीएम,कैसे करेंगे पेमेंट?
Best way for students to earn money in india(2024): पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके